देवेंद्र नगर गर्ल्स कॉलेज में रोजगार अवसर पर कार्यशाला…

रायपुर, 7 जून 2022 : आईक्यूएसी, शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय रायपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभकामना प्रोडक्शन और अरिहान फिल्म्स के सहयोग से यह कार्यशाला “फिल्म निर्माण और जनसंचार के क्षेत्र में छात्राओं के लिए नौकरी के अवसरों का पता लगाने” के लिए आयोजित की गई थी।

फिल्म उद्योग के कई जानी मानी हस्तियों को अपने अनुभव साझा करने और छात्राओं को इस क्षेत्र में उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कार्यशाला में कुल 126 छात्रा, शिक्षक और अतिथि शामिल हुए। इस कार्यशाला के संरक्षक प्राचार्य डॉ अमिताभ बनर्जी थे। आयोजन समिति में डॉ संध्या वर्मा, डॉ रंजना तिवारी, डॉ शीला दानी और आईक्यूएसी समन्वयक डॉ कविता शर्मा थे। कार्यक्रम का संचालन अरिहान फिल्म्स के निदेशक डॉ शांतनु पाटणवर और शुभकामना प्रोडक्शन के निदेशक श्री निर्मलेश वर्मा ने किया।

छत्तीसगढ़ी फिल्म भुलन द मेज़ के निदेशक मनोज वर्मा मुख्य अतिथि थे और छत्तीसगढ़ी फिल्म के कई कलाकारों जैसे अभिनेता अनिल सिन्हा, विशाल दुबे, अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकर, खलनायक क्रांति दीक्षित, साजिद खान, संगीत निर्देशक रवि पटेल आदि ने अपने अनुभव साझा किए। अंत में कार्यक्रम समन्वयक डॉ बी डी थडलानी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला के लिए छात्राओं ने बहुत खुशी और उत्साह व्यक्त किया। उनका कहना है कि अब परीक्षाओं के बाद इस वर्कशॉप के जरिए इस खाली समय का सदुपयोग हो रहा है।

इस कार्यक्रम में डॉ मिनी गुप्ता, डॉ माधुरी श्रीवास्तव, डॉ माया लालवानी, डॉ विनीता शर्मा, डॉ शीला दुबे, डॉ मीना पाठक, डॉ चंद्रकांता पांडे, डॉ सिरिल डेनियल, श्रीमती हर्षा कोशले ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।