नई दिल्ली , 01 अक्टूबर 2022 : इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लय बरकरार रखने के लिए उतरेगी। शनिवार को भारत का पहला मैच श्रीलंका से होगा।
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना दबदबा बरकरार रखने की कोशिश करेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस महीने के शुरू में इंग्लैंड से टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने वनडे में शानदार वापसी की और 3-0 से क्लीन स्वीप करके दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई दी।
IND Vs SL : हरमन और मंधाना पर रहेगी जिम्मेदारी कप्तान हरमनप्रीत शानदार फॉर्म में है, जबकि स्मृति मंधाना भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। शेफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना और दयालन हेमलता को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। शेफाली ने 18 मैचों से टी-20 में अर्धशतक नहीं बनाया है।
हाथ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम में वापसी की है। ऋचा घोष भी टीम में हैं जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नहीं चुना गया था। भारतीय तेज गेंदबाजी का जिम्मा रेणुका सिंह संभालेंगी, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति के कंधों पर होगी।