पत्नी ने पिता-भाई व प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, शव तालाब में फेंका

DNA टेस्ट से हुआ खुलासा, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव
जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महिला ने अपने पिता, भाई और प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को तालाब में फेंक दिया। पानी में कई दिनों तक शव रहने से उसकी पहचान नहीं हो सकी और पुलिस ने उसे अज्ञात शव मानकर दफना दिया।
ऐसे खुली हत्या की गुत्थी
बाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट और शक के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पूछताछ में संदेहियों से पुलिस को अहम सुराग मिले। अदालत के आदेश पर पुलिस ने कब्र खोदकर शव बाहर निकाला और DNA टेस्ट कराया। DNA रिपोर्ट में मृतक की पहचान उसकी पत्नी के पति के रूप में हुई।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। इसमें उसके पिता, भाई और प्रेमी भी शामिल थे। हत्या के बाद सभी ने मिलकर शव को तालाब में फेंक दिया ताकि सबूत मिटाया जा सके। फिलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इलाके में सनसनी
इस पूरे मामले के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग हैरान हैं कि एक महिला ने पारिवारिक रिश्तों और अपने प्रेमी के साथ मिलकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया।