बालीवुड। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर-2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया फिल्म में एक हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि, फिल्म की शूटिंग से पहले यह सीन किसी को समझ नहीं आया। यहां तक सनी देओल ने इसे करने से मना कर दिया था।
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, ‘मैंने जब फिल्म में हैंडपंप सीन का जिक्र किया तो बहुत लोगों को यह समझ नहीं आया। राइटर, प्रोड्यूसर और यहां तक सनी देओल को भी यह ठीक नहीं लगा। इस कारण कुछ घंटे तक हमारा शूट भी रुका रहा और इस सीन पर बेहस होती रही।’