वन परिक्षेत्र अधिकारी चिरमिरी को मिला आखिर किसका संरक्षण? क्या अनियमितताओं के एवज में दिया जा रहा मोटा कमीशन?…

मनेन्द्रगढ़ , 04 मई 2023 : छत्तीसगढ़ के वन परीक्षेत्र चिरमिरी जो कि लंबे समय से सुर्खियों में बनते नजर आ रहा है, जहां ऐसा कोई भी अवैध कारनामा या कांड नहीं जोकि वन परीक्षेत्र चिरमिरी के जंगलों में अवैध रूप से संचालित नहीं है, जहां हाल ही में वन परिक्षेत्र चिरमिरी के बीट बंजारीडांड़ में कुछ दिनों पूर्व ही छुई माटी के भसकने से कई लोगों की मौत हो गयी।
इसी तरह का हाल अभी वन परीक्षेत्र चिरमिरी के नवापारा बीट में देखा जा सकता है, जहां ईटा भट्टा के संचालकों एवं स्थानीय चोरों द्वारा चट्टान के अंदर सुरंग बनाकर कोयले का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिस तरह का अवैध कोयले का खान वहां बनाया गया है कभी भी चट्टान के भसकने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है, मगर ऐसे अवैध कारनामों पर अंकुश लगा पाने में वन विभाग के आला अधिकारियों से लेकर उच्च अधिकारी विफल नजर आ रहे हैं, या तो यूं कहें कि सक्षम अधिकारियों की जेब मोटे कमीशन से इस तरह भर दी जा रही है कि उन्हें मजबूरन अपनी जुबान पर चुप्पी साधना पड़ रहा है।
वन परीक्षेत्र चिरमिरी में चल रहे इस तरह के समस्त अवैध कारोबारियों के संबंध में जब भी रेंजर से जानकारी लेने या बाइट लेने की कोशिश की जाती है वह इस तरह से मुंह छुपाते एवं भागते नजर आते हैं जैसे कि वह सारे अवैध कारनामे उन्हीं के द्वारा करवाए जा रहे हैं और साथ ही साथ इस संबंध में जब उनके उच्च अधिकारियों से बात की जाती है तो कहीं ना कहीं वन विभाग के उच्च अधिकारी चिरमिरी के रेंजर को संपूर्ण रूप से संरक्षण देते हुए नजर आते हैं,
इस पूरे अवैध कारनामों के खेल में अब देखना यह है कि मोटे कमीशन के लालच में कहीं वन परीक्षेत्र चिरमिरी मैं कोई बड़ी दुर्घटना की खबर जल्द ही सुनने को मिल सकती है।