पश्चिम विधायक राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे व सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने वार्ड 18 में दो सामुदायिक भवनों व उद्यान निर्माण हेतु भूमिपूजन किया

रायपुर- आज रायपुर पश्चिम विधायक एवं प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत और नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, एमआईसी सदस्य श्री नंदकिशोर साहू, जोन 1 अध्यक्ष श्री गज्जू साहू, बाल गंगाधर तिलक वार्ड कमांक 18 के पार्षद श्री सोहन लाल साहू, पार्षद डॉ. मनमोहन मनहरे, श्रीमती अंबिका साहू, श्री राजेश कुमार देवांगन, श्रीमती परमिला बल्लाराम साहू, पूर्व पार्षद श्रीमती कामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, जोन 1 जोन कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता श्री डी.के. पैकरा, श्री गजाराम कंवर सहित वार्ड निवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवको, आमजनो की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोडकर और कुदाल चलाकर नगर निगम जोन 1 क्षेत्र में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 लाख रू. की लागत से बालगंगा.तिलक वार्ड कमांक 18 के क्षेत्र में श्री बालाजी कल्याण मंदिर परिसर के पास नया सामुदायिक भवन निर्माण करने और इसी वार्ड के तहत एकता नगर गुढियारी में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास नया सामुदायिक भवन और उद्यान विकास कार्य शीघ्र करने भूमिपूजन किया।
रायपुर पश्चिम विधायक एवं प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत ने इस अवसर पर श्री बालाजी कल्याण मंदिर परिसर के पास सामुदायिक भवन भव्य व सुन्दर बनाने विधायक निधि से 25 लाख रू. का स्वेच्छानुदान देने की घोषणा की। वार्ड पार्षद श्री सोहन लाल साहू ने वार्ड में 2 सामुदायिक भवनो और उद्यान निर्माण व विकास कार्य प्रारंभ करवाने पर सभी वार्डवासियों की ओर से रायपुर पश्चिम विधायक एवं प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत महापौर श्रीमती मीनल चौबे को हार्दिक धन्यवाद दिया। पश्चिम विधायक और महापौर ने जोन अधिकारियों को तत्काल स्वीकृति अनुसार नये विकास कार्य स्थल पर प्रारंभकरवाकर उनकी सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता युक्त तरीके से तय समय सीमा में जनहित में प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिये है।