रायपुर, 01 जुलाई 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के तहत आने वाले शहीद हेमू कालाणी वार्ड के तहत देवेन्द्र नगर सेक्टर -2 क्षेत्र में बड़े नाले के क्षेत्र को पाटकर अवैध पाटा एवं बाउंड्रीवाल बना ली गयी थी. इससे नाले की सफाई बाधित हो गयी एवं जल के भराव की समस्या आ गयी.
यह जानकारी मिलते ही नगर निगम जोन 2 के जोन अध्यक्ष एवं शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद बंटी होरा एवं जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के डोंगरे के निर्देश पर जेसीबी मशीन लगाकर जागृति नगर सेक्टर 2 देवेन्द्र नगर के नाले को पाटकर बनाये गये.
अवैध पाटे सहित बाउंड्रीवाल को तोड़कर नाले के काफी समय से बाधित एवं बंद मुहाने को खोलकर सफाई अभियान पूर्वक जोन 2 के जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थित में जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा करवाई गयी.
इस अभियान में देवेन्द्र नगर सेक्टर 2 क्षेत्र में लगभग 1 ट्रक गन्दगी एवं कचरा बाहर निकाला गया, जिससे नाला खुल गया एवं जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से गन्दे पानी की निकासी सुगम हो गयी.साथ ही जल के भराव की जनसमस्या का त्वरित निदान हो गया.