राजधानी के इन इलाकों में 1 घंटा देरी से होगी पानी की सप्लाई, आदेश जारी…

रायपुर , 21 अप्रैल 2023 : अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के क्षेत्र में डंगनिया एवं ईदगहभाठा में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उक्त दोनों जलागारों के कमांड एरिया एवं कुशालपुर जलागार के कमांड एरिया में संयुक्त रूप से पेयजल प्रदाय किया जा रहा है.
कमांड एरिया के क्षेत्र का पृथक – पृथक रूप से निर्धारण करने के कार्य हेतु परीक्षण का कार्य करने के दौरान सम्बंधित डंगनिया जलागार क्षेत्र से नागरिकों को किये जाने वाले जलप्रदाय के समय में परिवर्तन कर दिनांक 21 अप्रैल 2023 से 23 अप्रैल 2023 तक संध्या 6:00 बजे के स्थान पर संध्या 7:00 बजे जलप्रदाय किया जायेगा. उक्त जानकारी नगर निगम जोन 5 के जोन कमिश्नर राजेश गुप्ता ने दी है.

You may have missed