भारत में पहली बार मोबाइल ऐप से वोटिंग: बिहार में 6 नगर निकायों में ई-वोटिंग की शुरुआत, दुबई-कतर से भी पड़े वोट

देश में पहली बार मोबाइल एप के जरिए वोटिंग की जा रही है। बिहार के 26 जिलों की 42 नगर पालिकाओं में हो रहे उपचुनावों में 6 निकायों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ई-वोटिंग को लागू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य उन मतदाताओं को सुविधा देना है, जो किसी कारणवश वोटिंग सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ हैं।

ई-वोटिंग के लिए दो मोबाइल ऐप लॉन्च
चुनाव आयोग ने दो मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किए हैं, जिनके माध्यम से वोटिंग संभव हो पाई। ई-वोटिंग के लिए पहले से पंजीकरण आवश्यक था। आयोग के अनुसार, 50,000 से अधिक मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था। शनिवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ई-वोटिंग कराई गई।

देश की पहली ई-वोटर बनीं मोतिहारी की विभा
मोतिहारी निवासी विभा ने ऐप के माध्यम से सबसे पहला वोट डालकर देश की पहली ई-वोटर बनने का गौरव हासिल किया।

ई-वोटिंग में रिकॉर्ड भागीदारी
दोपहर 1 बजे तक 80% से अधिक ई-वोटिंग दर्ज की गई, जबकि 35% लोगों ने मतदान केंद्र जाकर वोट डाले। दुबई और कतर जैसे देशों में रह रहे प्रवासी बिहारियों ने भी मोबाइल एप के जरिए वोटिंग की।

136 सीटों के लिए मतदान
बिहार में 6 नगर निकायों की 136 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इनमें 3 नगर निकायों में कार्यकाल पूर्ण होने के कारण नियमित चुनाव हो रहे हैं और शेष में उपचुनाव हो रहे हैं।

पटना जिले में 3 निकायों में चुनाव

  • नौबतपुर नगर पंचायत: 17 पदों के लिए वोटिंग (15 वार्ड पार्षद, 1 मुख्य पार्षद, 1 उप मुख्य पार्षद)

  • बिक्रम नगर पंचायत: 16 सीटों पर मतदान (14 वार्ड पार्षद, 1 मुख्य पार्षद, 1 उप मुख्य पार्षद)

  • खुसरूपुर नगर पंचायत: 10 वार्डों के लिए मतदान

दोपहर 1 बजे तक खुसरूपुर में 42.60% मतदान दर्ज किया गया।

विवाद: बिना वोट डाले ही वोट दर्ज होने की शिकायत
खुसरूपुर की मतदाता मालती देवी ने आरोप लगाया कि उनका वोट पहले ही किसी और द्वारा डाला जा चुका था, जबकि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है। इस मामले की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा की जा रही है।

भागलपुर में वार्ड उपचुनाव
भागलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। दोपहर 12 बजे तक लगभग 23% मतदान हो चुका था। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस बल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। एसएसपी हृदय कांत खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

ई-वोटिंग में प्राथमिकता:
बुजुर्ग, दिव्यांग, असाध्य रोगी और प्रवासी मतदाता इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 22 जून रखी गई थी। केवल पंजीकृत मतदाता ही ई-वोटिंग कर सकते हैं।