रायपुर , 10 अप्रैल 2023 : बेमेतरा जिले के साजा में हुई हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद व अन्य संगठनों ने सोमवार को ‘बंद’ के दौरान रायपुर में दुकानें बंद देखी गई। वहीं सरकारी दफ्तर, बैंक तो खुले हैं। मंत्रालय की भी सभी स्टाफ बसें रेज की तरह गई।
वहीं दिहाड़ी इन मजदूर और निजी संस्थानों के कामगारों को बंद समर्थक कार्यकर्ता मालवीय रोड पर आटो से जबरिया उतारते देखे गए। सड़कों पर पुलिस तैनात है। हालांकि चैंबर ऑफ कॉमर्स से बंद का समर्थन नहीं किया है।
रायपुर में सदर बाजार, जय स्तंभ चौक, फाफाडीह, तेलीबांधा, नया बस स्टैंड, मोवा-पंडरी इलाके में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता दुकानें, पेट्रोल पंप बंद कराकर चक्का जाम किया।