रायपुर में न्यूड पार्टी के वायरल पोस्टर से बवाल, कांग्रेस ने किया विरोध
राजधानी रायपुर में हाल ही में ड्रग्स सिंडिकेट मामले ने सनसनी फैलाई थी। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित “न्यूड पार्टी” के पोस्टर्स ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। वायरल पोस्टर्स में युवाओं को बिना कपड़े शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है, साथ ही पार्टी में शराब और ड्रग्स परोसने के संकेत भी दिए गए हैं।

अलग-अलग नामों से वायरल इन्विटेशन
इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पिछले कुछ दिनों से ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’, ‘हाउस पूल पार्टी’ जैसे आयोजनों के विज्ञापननुमा पोस्टर्स तेजी से फैल रहे हैं। इनमें 21 सितंबर को रायपुर में आयोजन होने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि इन पोस्टर्स के जरिए युवाओं को बहकाने और पार्टी के नाम पर आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है।
कांग्रेस नेता का कड़ा विरोध
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इस मामले पर खुलकर आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा –
“इन आयोजनों को किसका संरक्षण है…? शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी… 21 सितम्बर का ये आयोजन रायपुर में कदापि नहीं होने देंगे। अपने शहर को दागदार नहीं होने देंगे।”
अग्रवाल ने आगे कहा कि वे आज एसएसपी रायपुर से मुलाकात करेंगे और पूरे मामले पर कठोरतम कार्रवाई की मांग करेंगे। उनका कहना है कि

यह पता लगाया जाए कि सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों के पीछे कौन लोग हैं और किसके संरक्षण में यह हो रहा है।
सोशल मीडिया पर भी विरोध
इन पोस्टर्स के वायरल होने के बाद आम जनता और समाज के विभिन्न वर्गों ने भी नाराज़गी जताई है। कई लोगों ने पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे आयोजन समाज के लिए गलत संदेश दे रहे हैं।

आयोजकों की सफाई
वहीं, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’ के आयोजन से जुड़े अपरिचित क्लब से जब दैनिक भास्कर ने बातचीत की, तो उन्होंने रायपुर में पूल पार्टी की जानकारी तो दी, लेकिन न्यूड पार्टी पर सवाल पूछे जाने पर कॉल काट दिया। इसके बाद दोबारा संपर्क करने की कोशिश की गई तो कॉल रिसीव नहीं हुआ।
