valentine’s day week : चलती बाइक पर अश्लील हरकत करते दिखा प्रेमी जोड़ा, वीडियो हुआ वायरल…
अजमेर, 8 फरवरी 2023 : इश्क की खुमारी में कुछ युवक-युवतियां इस कदर खो जाते हैं कि ना तो उन्हें शर्म-लिहाज रहती है और ना ही वो कायदे-कानून की फिक्र करते हैं। आज कल कुछ लोगों को चलती कार या चलती बाइक में रोमांस करने में बड़ा मजा आता है। लखनऊ और छत्तीसगढ़ में बाइक पर रोमांस करने के वीडियो सामने आने के बाद एक नया वीडियो राजस्थान के अजमेर से सामने आया है। जहां एक प्रेमी जोड़ा खुले आम सड़कों पर चलती बाइक पर रोमांस करता नजर आया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लखनऊ के बाद अजमेर में दिखा आशिकों का कारनामा।
चलती बाइक पर युवक युवती का रोमांस करते वीडियो वायरल।#ValentinesDayWeek pic.twitter.com/d79sED9LyK
— Afroz Alam (@AfrozJournalist) February 7, 2023
