नई दिल्ली, 24 अगस्त 2022 :सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि, जिओ सिम के लकी उपभोगताओं को 25 लाख की लॉटरी दी जा रही है। जिसके लिए आपको नीचे दिए नंबर पर मैसेज कर के जानकारी देनी है कि आपका नाम लकी ड्रा में आ गया है।
दावे में यह भी कहा गया कि यह मुकेश अंबानी की कंपनी jio और केबीसी का ज्वांट वेंचर है। जिसके तहत लोगो को 25 लाख की लौटरी दी जा रही है। मैसेज में लकी ड्रा के विनर के रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन का नाम बताया गया है।
दावे में कही गई बातों को वेरिफाई करते हुए, भारत सरकार के अफवाहो की सच्चाई बताने वाले विभाग ने कहा कि यह दावा बिलकुल झूठा है। इसमें कहे गए सारे तथ्य झूठे है। इसका सरकार से कोई सबंध नही है और ना ही जिओ नें एसी कोई स्कीम लांच करी है। कौन बनेगा करोड़ पति एक रिएलिटी शो है जिसके लिए भागिदारो को पहले ऑडिशन और जिला स्तर के टेस्ट से गुजरना है तब जा कर वो कौन बनेगा करोड़पति के स्टेज पर पहुंचता है।
वहां भी उन्हे फास्टेस्ट फिंगर प्रिंट के हिसाब से आगे खेलने और जितने का मौका मिलता है। केबीसी कोई लकी ड्रा नही करवाता है। जिसके बेस और लोगो को 25 लाख रुपये दिए जाए।