ऑटो ड्राइवर के फैन हुए यूजर्स, पंचर होने पर बिना रोके बदल दिया टायर,देखें वायरल वीडियो…

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑटो ड्राइवर के स्किल्स को देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. हम सभी ने अक्सर टेलीविजन पर कार रेसिंग के दौरान पूरी टीम को एक साथ काम करते हुए चंद सेकंड में कार के टायर बदलते देखा है. वहीं दूसरी ओर किसी सामान्य मेकेनिक को यह काम करने में लंबा समय लग सकता है.
ऐसे में वायरल हो रही वीडियो में हम एक शख्स को हवा में एक ओर लटकी ऑटो के पंचर टायर को बिना रुके ही बदलते देख सकते हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है.
फिलहाल हैरतअंगेज कारनामे से भरी इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स ऑटो चला रहे ड्राइवर के टैलेंट के फैन बनते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने इसे काफी कूल ट्रिक बताई है. वहीं दूसरे यूजर ने ड्राइवर को मल्टी-टास्किंग बताया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन हमें ऐसे कारनामों से भरे हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते ही रहते हैं.

https://twitter.com/finetraitt/status/1650477088112271360?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650477088112271360%7Ctwgr%5Ef8518017597abbc48ebb7f220f6643cb2872c88a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2Fchanged-auto-rickshaw-punctured-tire-without-stopping-auto-2397810

You may have missed