दिल्ली मेट्रो में दिखी उर्फी जावेद की कॉपी , वीडियो हो रहा खूब वायरल , देखे वीडियो…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमे देखा जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो में उर्फी जावेद के जैसे अजीब ड्रेसिंग सेंस को फॉलो करते हुए एक युवती को देखा गया है, जिसे देखकर कोई भी चौंक जायेगा और इसे उर्फी जावेद की कॉपी ही कहेगा. सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली मेट्रो में सफर कर रही इस युवती को पहले ही उर्फी की अप्रमाणित प्रति के रूप में टैग कर दिया है. इस लड़की की ड्रेसिंग स्टाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नहीं, वह उर्फी नहीं है…’ वीडियो में आपने देखा कि मेट्रो के अंदर महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर दो लड़कियां बैठी दिख रही हैं. उनमें से एक अपना स्टेशन आने पर जल्द ही खड़ी हो जाती है और वो साइड से स्लिट मिनी स्कर्ट और फैशनेबल ब्रा के अलावा कुछ नहीं पहनी रहती है, जबकि उसके बगल में बैठकर सफर कर रही दूसरी युवती उसके ड्रेसिंग सेंस की वजह से बहुत असहज नजर आ रही थी.
No she is not @uorfi_https://t.co/PPrQYzgiU2
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) March 31, 2023