UPI 24 न्यू एक्शन: तीन शिक्षिकाओं का अटैचमेंट निरस्त, शिक्षक का भी आदेश रद्द…

रायपुर। शिक्षा विभाग ने UPI 24 के तहत बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए तीन शिक्षिकाओं और एक शिक्षक के अटैचमेंट आदेश को निरस्त कर दिया है। यह फैसला स्कूलों में शिक्षकीय व्यवस्था को दुरुस्त करने और नियमित पदस्थापना की नीति के तहत लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित शिक्षिकाएं लंबे समय से अटैचमेंट पर कार्यरत थीं और मूल स्कूलों से अनुपस्थित थीं। UPI 24 के नए निर्देशों के तहत अब सभी शिक्षकों को मूल पदस्थापना स्थल पर कार्य करना अनिवार्य होगा।
किसका हुआ अटैचमेंट निरस्त?
-
तीनों शिक्षिकाएं एक ही विकासखंड की बताई जा रही हैं, जो नगर क्षेत्र में वर्षों से अटैच थीं।
-
एक शिक्षक का भी अटैचमेंट आदेश रद्द किया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट में अनियमितता सामने आई थी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यदि कोई शिक्षक/शिक्षिका अटैचमेंट के जरिए नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।