रायपुर में हुए नवविवाहित दंपती की हत्याकांड को लेकर आया अपडेट , मृतक दूल्हे के खिलाफ मर्डर केस दर्ज…

रायपुर , 19 अप्रैल 2023 : रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बृजनगर में नवविवाहित दंपती कहकशां बानो और मोहम्‍मद असलम की चर्चित हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने जांच के दो महीने बाद मृतक असलम के खिलाफ ही हत्या का मामला दर्ज किया है।
पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद डाक्टरों और फोरेंसिक एक्सपर्ट के पैनल से मांगी क्यूरी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक असलम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। बता दें कि 19 फरवरी को इनकी शादी हुई थी और 21 को रिसेप्शन के दिन दूल्हा-दुल्हन की बंद करने में रक्तरंजित लाश मिली थी।