नाली में मिला अज्ञात का शव , आसपास के इलाके में मचा हड़कंप

रायपुर, 13 अक्टूबर 2022 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनखेज खबर सामने आ रही है। रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 में नाली में डूबा शव  मिला। जिसके बाद से आस पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मृतक के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन भी मिला है। सुचना पर मौके में पुलिस पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक़, शव के पास से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है। प्रथम जांच में मृतक की उम्र तकरीबन 25 से 30 वर्ष होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हत्या की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस टीम शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। जिले के सभी थानों से गुम इंसान रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है।