उपमुख्यमंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में बीरगांव नगर निगम ने किया स्वच्छता रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

243 रैंक की उंची छलांग लगाकर पहुंचा 143 रैंक पर बीरगांव, 2023 से लगातार ओडीएफ++ शहरों में भी शामिल

रायपुर। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव के मार्गदर्शन में बीरगांव नगर निगम ने स्वच्छता रैंकिंग – 2024 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 143वां रैंक अर्जित किया है। यह रैंकिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि बीरगांव नगर निगम ने 50 हजार – से 3 लाख जनसंख्या श्रेणी में इस बार 243 पायदान की लम्बी छलांग लगाकर यह स्थान प्राप्त किया है। नगर निगम के लिए यह भी उपलब्धि है कि बीरगांव वर्ष 2023 से लगातार ओडीएफ++ शहरों में शामिल है। बीरगांव नगर निगम ने अब सुपर 30 में स्थान पाने के लिए अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जो कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के भार साधक मंत्री भी हैं, उनके मार्गदर्शन में बीरगांव सहित छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों ने स्वच्छता सर्वेक्षण – 2024 में इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसव राजू एस., संचालक श्री आर. एक्का, सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशांक पांडेय के निर्देशन में छत्तीसगढ़ के नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है।
बीरगांव नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा के नेतृत्व में बीरगांव नगर निगम की पूरी टीम ने इस बार कड़ी मेहनत कर 386 रैंक से सीधे 143 रैंक अर्थात 243 पायदान की लम्बी छलांग लगाई है। इसके लिए 193 सफाई कर्मचारी, 187 स्वच्छता दीदियों के साथ कार्यपालन अभियंता और स्वच्छता अमले के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ जिला समन्वयक व पीआईयू की पूरी टीम भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग को बेहतर बनाने में दिन-रात जुटी रही और इसका सार्थक परिणाम भी राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में सामने आया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में बेस्ट इनोवेशन एण्ड प्रैक्टिस की जोनल रैंकिंग में बीरगांव को प्रथम स्थान प्राप्त हो चुका है वहीं इस श्रेणी में वर्ष 2022 में चतुर्थ एवं 2023 में तृतीय रैंक हासिल हो चुका है, वर्ष 2019 से बीरगांव का लगातार ओडीएफ++ सिटी में शामिल रहना भी एक बड़ी उपलब्धि है।
आयुक्त श्री उर्वशा ने नगर निगम की पूरी टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी है, साथ ही जन सहयोग के साथ स्वच्छता के हर मापदंड को पूरा करने अगले सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed