दो माह पहले लगाई थी आग, आज बदमाश हुए गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़, 6 अगस्त 2022: मानिकपुर पुलिस ने दो माह पहले कांग्रेसी नेता के दफ्तर में चोरी व आगजनी के मामले को सुलझा लिया है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 2 माह पहले दफ्तर में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। इस वारदात को नशे में धुत शातिर चोर ने अपने साथी के साथ अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देते वक्त बदमाशों में स्निफर डॉग बाघा का खौफ समा गया। जिसकी वजह से उन्होंने दफ्तर के भीतर दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया, ताकि धुऐं की महक से बाघा को गुमराह किया जा सके. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एसी के इंडोर यूनिट जब्त किया है।

 

You may have missed