शो के दौरान पिंजड़े से बाहर आये सर्कस के दो शेर, देख दंग रह गए दर्शक…

सोशल मीडिया पर चीन से रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सर्कस के दो शेरों को एक लाइव शो के दौरान पिंजड़ा तोड़कर भागते हुए देखा गया है. शेरों के पिंजड़े से बाहर आते ही वहां मौजूद दर्शकों के बीच दहशत फैल गई. शेरों को पिंजड़े में लाइव परफॉर्मेंस करते देखने आए कुछ लोग, अगले ही पल जान बचाने के लिए खुद भागकर पिंजड़े के अंदर पहुंच जाते हैं. ऐसा मंजर शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.

वीडियो में आपने देखा कि कैसे शेरों के अपने पिंजड़े से बाहर आते ही दर्शकों में चीख पुकार मच गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने लोकल मीडिया को बताया कि रिंग का दरवाजा ठीक से बंद नहीं था, जिसकी वजह से शेर वहां से भाग निकले. सर्कस से भागने के बाद इन शेरों को बाहर सड़कों पर भटकते हुए देखा गया, जिसके बाद वहां भी लोग भाग खड़े हुए. हालांकि एक घंटे के भीतर ही दोनों शेरों को बंदी बनाकर वापस पिंजरे में बंद कर दिया गया.

 

You may have missed