पेंशन के नाम पर रिश्वत लेने वाले दो लिपिक निलंबित, विधवा महिलाओं से की थी लाखों की वसूली
गरियाबंद, 26 जून 2025: फिंगेश्वर ब्लॉक से एक बेहद शर्मनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां मृत शिक्षकों की विधवा पत्नियों से पेंशन प्रकरण को स्वीकृत कराने के नाम पर 4.80 लाख रुपये की रिश्वत वसूलने वाले दो लिपिकों को निलंबित कर दिया गया है। जिन दो लिपिकों पर यह गंभीर आरोप सिद्ध हुआ है, उनके नाम खोरबहारा ध्रुव और मजहर बेग हैं। दोनों आरोपी फिंगेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत लिपिक पद पर कार्यरत थे।
विधवा महिलाओं ने दर्ज कराई थी शिकायत:
पीड़ित विधवा महिलाओं ने आरोप लगाया कि पेंशन स्वीकृति और भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए इन लिपिकों ने मोटी रकम की मांग की थी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को लिखित शिकायत सौंपी गई थी।
जांच में दोषी पाए गए:
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक जांच समिति गठित की गई। समिति की विस्तृत रिपोर्ट में दोनों लिपिकों को दोषी पाया गया। इसके आधार पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और फिंगेश्वर व छूरा थानों में केस पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तारी और निलंबन:
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जो फिलहाल जमानत पर रिहा हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए दोनों लिपिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्रशासन का सख्त संदेश:
जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि—
“सरकारी सेवा में भ्रष्टाचार और पीड़ितों का शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की मानसिकता और आचरण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
