सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां कार्मेल स्कूल में कक्षा 6 वी में पढ़ने वाली आर्चि सिन्हा ने शिक्षिका के प्रताड़ना से परेशान आज खुदकुशी कर ली।
जैसा ही यह मामला सामने आया पूरे सरगुजा में आक्रोश का माहौल हो गया हम बात कर रहे हैं सरगुजा जिले की कार्मेल स्कूल की जहां पर स्कूल की टॉपर 6 वी की छात्रा आर्चि सिन्हा जो काफी होनहार थी जिसे एक शिक्षिका के प्रताड़ना के कारण आज उसने आत्महत्या कर ली साथ ही आत्महत्या करने से पहले उसने सुसाईड नोट भी लिखा है।
जैसे ही परिजनों को इसके बारे में पता चला पूरे शहर में हड़कंप मच गया और वही कार्मल स्कूल के सामने लोगों का जमावड़ा हो गया और शिक्षिका के ऊपर कानूनी कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।