मृतक अधिकारी का तबादला, जीएसटी विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर – अब संशोधन आदेश जारी करने की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहाँ विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश में एक ऐसे अधिकारी का नाम शामिल कर दिया गया, जिनका सात माह पूर्व निधन हो चुका है। इस घटना ने न केवल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि यह सोशल मीडिया और कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय भी बन गया है।

मृतक अधिकारी का नाम तबादला सूची में

विभाग द्वारा 27 जून 2025 को जारी तबादला आदेश में कुल 68 अधिकारियों का नाम शामिल था। इनमें से अधिकतर अधिकारी लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ थे। परंतु, तबादला सूची में 26वें क्रमांक पर शामिल दयाशंकर नेताम, जो संयुक्त आयुक्त, राज्य कर, रायपुर संभाग के पद पर पदस्थ थे, का तबादला नवा रायपुर के बीआईयू (मुख्यालय) कार्यालय में कर दिया गया है। जबकि उनकी मृत्यु नवंबर 2024 में ही हो चुकी थी।

विभाग ने मानी गलती, सुधार के निर्देश

जीएसटी विभाग ने अपनी त्रुटि को स्वीकारते हुए तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी है और संशोधित तबादला आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह डाटा एंट्री स्तर की गलती है, परंतु इससे विभाग की सावधानी और फील्ड अपडेटिंग प्रणाली पर सवाल उठते हैं।

प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

इस प्रकरण के सामने आने के बाद, सरकारी कार्यप्रणाली को लेकर आलोचना तेज हो गई है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि यदि कर्मचारी मृत्यु के सात माह बाद भी रिकॉर्ड में सक्रिय हैं, तो विभागीय निगरानी व्यवस्था कितनी अद्यतन और पारदर्शी है।

You may have missed