स्कूल शिक्षा विभाग में तृतीय-चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के तबादले, बिलासपुर से भी जारी हुआ आदेश

रायपुर | 30 जून 2025
प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों पर भले ही फिलहाल प्रतिबंध जारी है, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग में अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों के तबादले लगातार हो रहे हैं। खासकर तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का तबादला अब भी विभागीय स्तर पर किया जा रहा है।
हाल ही में बस्तर जिले से तबादला आदेश जारी किया गया था। अब बिलासपुर जिले से भी कई कर्मचारियों के तबादले का आदेश विभाग ने जारी कर दिया है। यह आदेश संबंधित कर्मचारियों को उनके सेवा हित एवं प्रशासनिक आवश्यकता के मद्देनज़र दिया गया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये तबादले नियमित प्रक्रिया के तहत किए जा रहे हैं और इनमें कोई अपवाद या विशेष नीति नहीं अपनाई गई है।