छत्तीसगढ़ के 4 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची , पल्लव के बाद अब राजेश अग्रवाल को हटाया गया

छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं| शाम को राज्य सरकार ने लिस्ट जारी की है| कबीरधाम एसपी राजेश अग्रवाल को PHQ भेजा गया है|वहीं, 2012 बैच के आईपीएस धर्मेंद्र सिंह छवई, अब कवर्धा के नए एसपी होंगे| राजेश अग्रवाल के ट्रांसफर के पीछे ये वजह भी सामने आई है कि उनकी तबीयत लगातार खराब थी। कुछ दिन पहले उन्हें रायपुर में भर्ती कराया गया था। उन्होंने आवेदन दिया था कि फिलहाल वे स्वास्थ्य लाभ लेना चाहते हैं। इस वजह से उन्हें कवर्धा से हटाया गया। उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। राजेश अग्रवाल के साथ ही 4 IPS अधिकारियों का फिर ट्रांसफर किया गया है। गृह (पुलिस) विभाग ने आदेश सोमवार देर शाम जारी किया। मयंक गुर्जर को बीजापुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वे पहले मोहला-मानपुर जिले के ASP थे। वहीं बीजापुर की ASP पूजा कुमार को दंतेवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

कवर्धा लोहारीडीह हत्याकांड के बाद SP अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटाया गया था। उस दौरान ASI कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को सस्पेंड किया गया था। इसके अलावा रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत पूरे 23 स्टाफ को लाइन अटैच कर दिया गया था।

You may have missed