रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: बस और हाइवा की टक्कर में 3 की मौत, 6 घायल

रायपुर | 1 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नजदीक मंगलवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रेवल्स की बस (CG 04 E 4060) और एक हाइवा ट्रक के बीच केंद्री गांव के पास (अभनपुर थाना क्षेत्र) हुआ।
🔹 तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग बना हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की वजह से हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
🔹 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
-
तीन घायलों का इलाज अभनपुर के निजी अस्पताल में
-
जबकि अन्य तीन का उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
🔹 पुलिस जांच में जुटी, शवों को भेजा गया पोस्टमॉर्टम के लिए
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।