दर्दनाक हादसा : बुलट और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, मौके पर हुई युवक की मौत…
दुर्ग , 15 मई 2023 : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बीती रात दुर्ग में शिवनाथ नदी फ्लाईओवर के पास कार और बुलट बाइक के बीच आमने- सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।
इस टक्कर में बुलट सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वहीं तीसरा बाइक सवार सुरक्षित बताया जा रहा है। अंजोरा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कार और बुलट को अपने कब्जे में ले लिया है, कार मध्य प्रदेश की है जिसका चालक हादसे के बाद फरार हो गया, वहीं बुलट सवार तीनों युवक रोशन संदीप और अल्ताफ भिलाई के बताए जा रहे हैं, जो कि राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रहे थे।