इटली, 26 फरवरी 2023 : इटली के दक्षिणी तट के पास नाव के डूबने से 30 प्रवासियों की मौत हो गई है। तटरक्षकों की ओर से शव बरामदी का काम अभी जारी है। बताया जा रहा है कि बीच समुद्र में नाव के चट्टान से टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ।
सरकारी रेडियो कैलेब्रिया प्रायद्वीप के तटीय शहर क्रोटोन के निकट बंदरगाह अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि रविवार सुबह के समय जब लोनियाल समुद्र में नौका दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस वक्त उसमें 100 से अधिक लोग सवार थे।
बचाव कार्यों में जुटे दमकलकर्मियों के प्रवक्ता लूका कारी ने कहा कि करीब 40 यात्री जीवित मिले हैं। बचाव कार्य अभी जारी है। समुद्र तट के पास मलवा बिखरा हुआ है। मृतकों में कुछ महीने का एक बच्चा भी शामिल है जिसका शव बरामद हुआ है।