पर्यटन बना काल: जलप्रपात में डूबने से CA छात्र की मौत

गौरेला। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माई का मड़वा में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया। रायपुर में सीए (CA) की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय प्रांजल नामदेव की 8 जून की शाम जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई।

प्रांजल अपने परिवार के साथ इस मनोरम स्थल की सैर पर निकले थे। यह स्थल घने जंगलों और ऊबड़-खाबड़ चट्टानों के बीच स्थित है, जहाँ एक सुंदर लेकिन गहरा जलप्रपात भी है। घूमते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरे। दुर्भाग्यवश, उन्हें तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वह डूब गए।

परिवार के सदस्यों ने जैसे-तैसे उन्हें पानी से बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गौरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस असामयिक घटना से परिवार गहरे सदमे में है।

You may have missed