राजधानी में कल होगा इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, राजकीय गमछे से हुआ खिलाड़ियों का स्वागत…

रायपुर, 20 जनवरी 2023 : IND vs NZ ODI In Raipur : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल यानी 21 जनवरी को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। टीम इंडिया के हैदराबाद में फार्म को देखते हुए रायपुर में भी दिलचस्प मैच की उम्मीद है।
इंडिया और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का रायपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक के पूरे रास्ते में खेलप्रेमियों ने क्रिकेटरों का स्वागत किया। होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया। खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा।
राजकीय गमछे से खिलाड़ियों का स्वागत
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सहित कई खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया।