आईपीएल में आज चेन्नई और राजस्थान के बीच होगा मुकाबला, देखें संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

आईपीएल का आज 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा . यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक तीन मैच खेल चुकी हैं. 3 मैचों में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीत दर्ज की है. ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स ये मुकाबला अपने होमग्राउंड में खेलते हुए तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं राजस्थान भी पूरा जोर लगाते नजर आने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
चेपॉक स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश करने वाली है. ये पिच काफी धीमी मानी जाती है. यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में जद्दोजहद करनी पड़ती है. हालांकि, स्पिन गेंदबाज़ो को यहां पर्याप्त मदद मिलती है. आईपीएल में अब तक 68 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 42 मैच जीते हैं. वहीं टारगेट चेस करने वाली टीम सिर्फ 26 मैच जीतने में सफल हो पाई है. ऐसे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं.
दोनों टीमें की संभावित-11
चेन्नई सुपर किंग्स :
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश थीक्षना, तुषार देशपांडे.
राजस्थान रॉयल्स :
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल/देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

You may have missed