आईपीएल में आज बैंगलोर और लखनऊ के बीच होगा मुकाबला , देखें प्लेइंग 11…

नई दिल्ली , 10 अप्रैल 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन में आज 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला आज बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस लखनऊ के खिलाफ़ इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतना चाहेंगे। दूसरी ओर केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. ऐसे में बैंगलोर के लिए सुपर जायंट्स को चुनौती देना आसान नहीं होगा.आईपीएल 2022 में दोनों के बीच दो बार भिड़ंत हुई और हर बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ही जीत दर्ज की है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11 :

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, डेविड विली, कर्ण शर्मा, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11 :
काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।