भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला, ये होगी टीम इंडिया की Playing XI..

IND vs SL: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार दसवीं वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। वहीं, श्रीलंका की सीरीज में वापसी के इरादे से इस मैच में उतरेगी

IND vs SL: सूर्या को मिलेगा मौका?
इंडिया ने पहले वनडे मैच को 67 रनों से जीता था। अगर टीम इंडिया आज मैच जीत लेती है तो सीरीज पर 2-0 का कब्जा हो जाएगा। इस मैच में फिर से सबरी नजर सूर्यकुमार यादव पर होगी। 
केएल राहुल पिछले मैच में नए भूमिका में नजर आए थे। वह मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए। अगर रोहित को सूर्या को मौका देना है तो राहुल के जगह पर देनी होगी। क्योंकि श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर बैठाना उनके साथ न्याय नहीं होगा।
 इंडिया और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
Indian team : 
Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wicketkeeper)/ Suryakumar Yadaw, Akshar Patel, Mohammad Siraj, Mohammad Shami, Usaan Malik and Yuzvendra Chahal.
Sri Lankan squad : 
Pathum Nissanka, Kusal Mendis (wk), Avishka Fernando, Dhananjay de Silva, Charith Aslanka, Dasun Shanaka (c), Wanindu Hasaranga, Chamika Karunaratne, Dunith Velalage, Kasun Rajitha, Dilshan Madhushanka/Lahiru Kumara.

You may have missed