रायपुर,25 अगस्त 2022 : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ़्तार थोड़ी धीमी पड़ी है जिससे प्रदेश वासी राहत की सांस ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज 8 हजार 58 सैंपलों की जांच की गई जिसमे 183 नए मरीजों की पहचान हुई है
वहीँ कोरोना वायरस पॉजिटिविटी दर 2.27 प्रतिशत तक पहुंच गई है। आज सबसे ज्यादा 27 मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं वहीँ दुर्ग जिले से 25 मरीजों की पहचान हुई है।
वहीँ अब प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या अब 1469 पर पहुंच गई है। सबसे राहत की बात यह है कि आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।