महाकुंभ का आज आखिरी दिन है, और पिछले 44 दिनों में 65 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। यह आंकड़ा अमेरिका की कुल आबादी (करीब 34 करोड़) से दोगुना है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो जाएगा।
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी महाकुंभ जाने का वीडियो शेयर किया और लिखा, “जो अनुभव हुआ, उसे बता नहीं सकती।” आज शाम 4 बजे तक 1.32 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। महाशिवरात्रि के दिन 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, जिससे कुल श्रद्धालुओं की संख्या 66 से 67 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।
संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या 193 देशों की जनसंख्या से अधिक है। केवल भारत और चीन की आबादी महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की संख्या से ज्यादा है। योगी सरकार ने दावा किया है कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आए हैं।
महाकुंभ के आखिरी स्नान को देखते हुए प्रयागराज शहर में 25 फरवरी की शाम से वाहनों की नो-एंट्री लागू कर दी गई है। मेले के अंदर भी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। रात से ही संगम जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ जमा हो गई है। संगम घाट पर स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं से घाट खाली करने के लिए कहा जा रहा है, ताकि वहां भीड़ न बढ़े।