‘मोर महापौर मोर द्वार’ शिविर में आत्मनिर्भर बनने महिला ने लगाई ई-रिक्शा दिलाने की गुहार, महापौर और विधायक ने तत्काल पूरी की मांग
रायपुर, 07 जुलाई 2022 : महापौर एजाज ढेबर के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम द्वारा संचालित मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम में गुरूवार को एक महिला ने आत्मनिर्भर बनने हेतु ई-रिक्शा दिलाने की मांग की।

महिला की मांग पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से शिविर में ही ई- रिक्शा दिलाने का निर्देश दिया।

रायपुर के वार्ड क्रमांक-13 की निवासी पुष्पा ध्रुव को मैनेजर रीमा शुक्ला सहित संबंधित अधिकारियों ने कागजी कार्यवाही पूरी कर मौके पर ही लोन के माध्यम से ई-रिक्शा फाइनेंस करवा दिया। जिसके बाद महापौर श्री एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने महिला को ई-रिक्शा की चाबी प्रदान कर सवारी की और किराये के तौर पर 100 रूपये की राशि भी प्रदान की।
