नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे बैठकर पानी पी रहा था टाइगर, देखें वायरल वीडियो…

सोशल मीडिया पर रोज नए वीडियो वायरल होते रहते है जो यूजर्स को काफी पसंद आते है. ऐसा ही एक वीडियो कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य में नजारा देखने को मिला. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.आमतौर पर शेर, बाघ, चीते और तेंदुए जंगली बिल्लियों की श्रेणी में आते हैं. जो काफी खुंखार होते और अपने शिकार को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार देते हैं.
जंगल में एकतरफा इनका ही राज चलता है. दूसरा कोई जानवर इनसे टकराने की हिम्मत नहीं रखता है. फिलहाल प्यास लगने पर दूसरे जानवरों की तरह ही इन्हें भी पानी की तलाश करते देखा जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखे जाते हैं. जिसमें इन खूंखार जीवों को नदी या फिर तालाब किनारे पानी पीते देखा जाता है.

फिलहाल इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के बीच से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर एक बाघ को बारिश के बाद इकट्ठा पानी को पीते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी के पसीने छूट गए हैं. वीडियो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. वीडियो में बाघ एक ओर जहां बाघ पानी पीते नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर सड़क से गुजर रहे वाहनों को उससे दूरी बनाकर खड़े देखा जा रहा है.