गंगा जल लेकर झूठा कसम खाने वाले गंगा जल पर झूठ बोल रहे हैं- अरुण साव…

रायपुर , 14 अक्टूबर 2023 : छत्तीसगढ़ में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी अब शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कैंडी क्रश खेलते वीडियो वायरल होने के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जमकर घेरा था। वहीं CM भूपेश के ट्वीट पर फिर से उन्हें घेरा है। बघेल ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर गंगाजल पर GST लगाने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक्स सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म के माध्यम से बघेल को को ट्वीट करते हुए लिखा है :-
“हे प्रभु..! हे हरिराम कृष्ण जगन्नाथम प्रेमानंद ये क्या हुआ❓ फिर झूठ पकड़ा गया❗
मुखिया जी, प्रातः उठकर “श्री राम” का नाम लेने की आदत डालिए, “श्री झूठ” की नहीं!
अच्छी आदत डली रहेगी तो 2028 चुनाव में जनता आपके झूठ की आदत भूल भी सकती है!”
साव ने कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी को असल में जितनी समस्या मोदी और भाजपा से नहीं है, उससे ज्यादा समस्या गंगा जल और सनातन धर्म से है। कांग्रेस लगातार सनातन और आस्थाओं पर प्रहार करती है। साव ने कहा भूपेश बघेल और कांग्रेस ने पहले गंगाजल की झूठी कसम खाई और फिर गंगाजल के नाम से झूठ फैलाया। वह गंगाजल की पवित्रता को बार-बार चुनौती देते हैं। स्पष्ट हो गया है कि उनकी श्रद्धा ना सनातन में है ना गंगा मां के प्रति ,गंगा जल पर कोई जीएसटी नहीं है कांग्रेस ने झूठ क्यों बोला?
छत्तीसगढ़ की जनता से मुख्यमंत्री बघेल ने 5 साल केवल झूठ बोलने का काम किया है। गंगा जल की झूठी कसम खा कर शराब बंद करने का वादा किया। प्रदेश की महिलाओं को झूठ बोला, धान का समर्थन मूल्य देने के नाम पर किसानों से झूठ बोला, युवाओं को नौकरी देने के नाम बेरोजगारी भत्ता देने का झूठ बोला, नियमितीकरण का वादा कर संविदा कर्मचारियों से झूठ बोला। साव ने कहा आपके झूठ को छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है।
गंगा मैया के नाम पर भी किस हिसाब से झूठ फैलाने का काम किया ?
भूपेश बघेल को इसका जवाब तो गंगा मैया के भक्तों को देना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed