अगले साल होगी इस युवा बल्लेबाज़ की शादी , पत्नी है बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस…

नई दिल्ली , 7 सितंबर 2022 : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के घातक बल्लेबाज केएल राहुल ने लंबे टाइम बाद मैदान में वापसी की है लेकिन पिच में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे है। राहुल की प्रोफेशनल लाइफ भले ही ठीक ठाक नहीं चल रही हो लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर क्रिकेटर हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। सुनील शेट्टी की बेटी के साथ उनके लव अफेयर के चर्चे सोशल मीडिया में छाए रहते है।
अभी जो खबरे निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक केएल राहुल आथिया शेट्टी से शादी रचाने की तैयारी कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल जनवरी 2023 में सुनील शेट्टी की लाडली से शादी करेंगे। केएल राहुल ने BCCI को बताया कि वे अगले साल अथिया से शादी करेंगे। कपल T-20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड टूर के बाद शादी महाराष्ट्र में करेगा। यही बात मुझसे अथिया के परिवार की तरफ से भी बताई गई है।
राहुल एशिया कप में फ्लॉप साबित हुए। मंगलवार को हुए मैच में उन्होंने 7 बाल में सिर्फ 6 रन बनाए। कुल 4 मैचों में केएल राहुल ने 70 रन ही बना पाए। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 104.47 रहा। वहीं कुछ दिन राहुल और आथिया की शादी को लेकर अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा मुझे लगता है जैसे ही बच्चे तय करेंगे तभी शादी होगी। राहुल का शेड्यूल अभी बहुत बिजी है। अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप फिर साउथ आफ्रीका टूर और ऑस्ट्रेलिया टूर है। जब बच्चों को एक लंबा ब्रेक मिलेगा, तब शादी होगी।