रायपुर : राजधानी में स्थित एमएमआई अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, इस खबर के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है, एमएमआई के ओपीडी इंचार्ज को कॉल पर धमकी दी गई। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही बम निष्क्रिय दस्ता को अस्पताल के लिए रवाना किया गया। मौके पर बम दस्ता को कोई सुराग नहीं मिला। इधर, कॉल करके धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।