इस मंत्री के भतीजे की तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से मौत…

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। हादसा नवा रायपुर क्षेत्र में घटित हुआ। निखिल कश्यप (22) की तेज गति से चल रही मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसका निधन हो गया। निखिल, बस्तर संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र थे।
यह घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना बुधवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जैसे ही मंत्री केदार कश्यप को सूचना मिली, वे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।