108 दिन में तीसरी हत्या: मोबाइल पर बात करते देख पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला
108 दिन में तीसरी हत्या: मोबाइल पर बात करते देख पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला
कांकेर जिले की घटना, 29 साल की महिला की हत्या, 5 साल का बेटा देखता रह गया
कांकेर जिले में 12 जून की रात एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इस शक में कर दी कि वह मोबाइल पर किसी और से बात कर रही थी। 31 साल के रामेश्वर नेताम ने देर रात कुल्हाड़ी से पत्नी लक्ष्मी नेताम (29) पर वार किया। पास ही उनका 5 साल का बेटा सो रहा था। चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो लक्ष्मी खून से लथपथ पड़ी थी।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब के नशे में था और उसे शक था कि पत्नी का किसी से अफेयर है। इस पर गुस्से में आकर उसने हमला कर दिया।
यह घटना भी बताती है कि घरेलू झगड़े और शक किस हद तक हिंसक रूप ले सकते हैं।

दंतेवाड़ा में पत्नी ने कहा “तू पीकर मत आया कर”, पति ने गर्म तेल उड़ेल दिया
10 दिन अस्पताल में रहने के बाद महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 16 मई को पति ने तवे पर गर्म हो रहा तेल पत्नी के ऊपर उड़ेल दिया। कारण सिर्फ इतना था कि पत्नी ने उसे शराब पीकर घर आने से मना किया था। 32 साल की पीड़िता ममता नाग ने 10 दिन तक अस्पताल में जिंदगी से लड़ाई लड़ी लेकिन आखिरकार 26 मई को उसकी मौत हो गई।

पति सुरेश नाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह रोज शराब पीकर घर आता था और पत्नी हमेशा टोकती थी, इसीलिए गुस्से में उसने ये कदम उठाया।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं – कि क्या महिलाएं अपने ही घर में सुरक्षित नहीं हैं?
