चोरों ने की काफ़ी सफाई से चोरी…

छत्तीसगढ़, 6 अगस्त 2022: छत्तीसगढ़ के कांकेर में काफ़ी अलग स्टाइल में चोरी करने का मामला सामने आया है. चारामा के कोरर चौक में स्थित प्रिया गिफ्ट कार्नर में राखी खरीदने पहुंचे एक महिला और पुरुष ने राखी खरीदने की बात दुकान के सेल्स गर्ल्स से की. राखी दिखाने सेल्स गर्ल्स पुरुष को अंदर लेकर गई. तभी महिला ने काउंटर के अंदर हाथ डालकर अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. इतने सफाई से महिला ने ज्वेलरी को साड़ी में छुपाया जिसका पता ही नहीं चल पाया. कुछ देर बाद पुरुष भी सेल्स गर्ल्स के साथ आ गया. फिर दोनो बिना कुछ खरीदे ही बाहर चल गए. सेल्स गर्ल्स को चोरी का आभास तब हुआ जब दूसरा ग्राहक आया. फिर सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तब चोरी का पता चला. बहरहाल चारामा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. 

You may have missed