शादी समारोहों में नहीं होगी जूता चोरी की रस्म, दुर्ग के साहू समाज ने लिया फैसला…

दुर्ग, 31 जुलाई 2023 : शादी समारोहों में जूता चोरी किये जाने की रस्म अब नहीं निभाई जाएगी। यह निर्णय दुर्ग के साहू समाज के द्वारा लिया गया है। जिला साहू संघ दुर्ग की वार्षिक आमसभा के दौरान समाज के पदाधिकारियों ने यह सामुहिक फैसला लिया है।

बता दें कि यह सभा दुर्ग के साहू सदन केलाबाड़ी में सम्यन्न हुई, जिसमें केवल जूता छिपाना ही नहीं कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जैसे संग छुड़ाने में पैसा लेने के रस्म पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है साथ ही समाज में मृत्यु भोज के दौरान कलेवा की जगह सादा भोजन ही परोसने के नए नियम का कड़ाई से पालन करवाने का फैसला भी लिया गया है।

बता दें कि इस आमसभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे। उन्होंने ने भी समाज के पदाधिकारियों के द्वारा बनाए गए इस नियम को सराहा है। उनका मानना है कि सदस्यों के दान करने से समाज की आय ज़्यादा होगी, समाज में जो नियमावाली बनी है, उस पर अमल ज़रूर किया जाना चाहिए ।