छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी हल्की से मध्यम वर्षा, मौसम विभाग ने जताई संभावना

रायपुर , 2 अक्टूबर 2022: छत्तीसगढ़ के की इलाकों में आज भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में हल्की से माध्यम बारिश का अनुमान जारी किया गया है।
मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा बनने की वजह से बारिश की संभावना जताई गई है। ख़ास तौर से दक्षिण छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा जैसे जिलों में हलकी से मध्यम बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अबतक औसतन वर्षा के मुकाबले अधिक बारिश हो चुकी है। अभी भी मॉनसून की विदाई के साथ बारिश जारी है। आने वाले एक – दो दिनों में बारिश जारी रहेगी। साथ ही औसतन बारिश के आंकड़े अभी और भी बढ़ने वाले है।