इन राज्यों में होगी भारी बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

cg news weather news latestnews
नई दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और दक्षिण कर्नाटक के क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका जताई है, जबकि अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक के क्षेत्रों में सोमवार को भारी वर्षा हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 10 जून के लिए महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
IMD ने यह भी कहा कि झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तरी कर्नाटक, मेघालय, मणिपुर, असम, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे क्षेत्रों में 10 जून को बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है।
इससे पहले, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर, दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है।

 

You may have missed