रायपुर , 21 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा व सुकमा में एक-दो स्थान पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
मानसून द्रोणिका के कारण बारिश हो रही है। नारायणपुर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर व कोंडागांव जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से नदी-नाले में उफान आ सकते हैं और बाढ़ की स्थिति बन सकती है।
वहीं बीजापुर जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। चेरपाल, पोंजेर नदी नाले का जल स्तर बढ गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भीलेंद्र पालेकर ने बताया कि आने वाले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है। जिले में अब तक 68 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो पिछले वर्ष से कम है।