उत्तरप्रदेश , 8 अक्टूबर 2022 : प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। जिससे लोगों को परेशानियों में ईजाफा हो सकता है। इटावा जिले में भारी बरसात को देखते हुए प्रशासन ने सरकारी और निजी स्कूलों को 8 अक्टूबर को बंद करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश अनुसार कक्षा 1 लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल भारी बारिश को देखते हुए एक दिन का अवकाश घोषित किया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों तक प्रदेश के काफी जिलों में बारिश होने के आसार है।