शहर के इन इलाकों में पटाखे फोड़ने पर लगा प्रतिबंध , आदेश जारी…

इंदौर , 24 अक्टूबर 2022 : देश भर में दीपावली पर्व मनाया जा रहा है। इस त्योहार में रंग बिरंगी रौशनी के साथ पटाखे भी जलाये जाते है। लेकिन इस बार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के कई इलाकों में दिवाली बिना फाटकों के मनाई जाएगी। पुलिस आयुक्त ने एमटी क्लॉथ मार्केट और शीतलामाता बाजार क्षेत्र में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जारी आदेश के मुताबिक असामाजिक एवं अन्य लोगों की अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के लिए यह प्रतिबंध लगाया है।
धारा 144 के तहत जारी इस आदेश के मुताबिक एमटी क्लॉथ मार्केट एवं सीतलामाता बाजार मुख्य सड़क सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पटाखे नहीं छोड़े जा सकेंगे और न ही आतिशबाजी की जा सकेगी। वहीं बड़ा सराफा एवं छोटा सराफा मुख्य सड़क पर भी आतिशबाजी पर रोक रहेगी।